Most IMP Foxpro objective Questions and Answers in hindi

Study Point & Computer
0

Foxpro objective Questions and Answers | फॉक्सप्रो MCQ Question  in hindi.

बेसिक फॉक्सप्रो कॉन्सेप्ट्स MCQs (मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन इन हिंदी): फॉक्सप्रो कॉन्सेप्ट कंप्यूटर जागरूकता प्रश्न और इस खंड में दिए गए उत्तर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी हैं. जो  की हमारे द्वारा ४० प्रश्न और उत्तर दिए गए है|जो बहुत ही महत्वपूर्ण है.  

Most IMP Foxpro objective Questions and Answers in hindi

Foxpro objective Questions and Answers in hindi{ MCQs 1-20 }


1. RAM में स्टोर होने वाले डाटा आइटम्स को क्या कहा जाता है? 

(A)Memory Variable 

(B) Memory Item 

(C)Dynamic Data 

(D)Data Memory 

ANS. (A) Memory Variable 


2. मेमोरी वेरिएबल का नाम कितने अक्षरों का हो सकता है ? 

(A)256 करेक्टर 

(B)12 करैक्टर 

(C) 10 करैक्टर 

(D)8 करैक्टर 

ANS. (C) 10 करैक्टर 


3. fox pro में यूजर अधिकतम कितने DATA ITEM स्टोर या संगृहीत कर सकते है ?

(A)254 

(B)255 

(C)256 

(D)10 

ANS. (C) 256  


4. मेमोरी वेरिएबल के रुल्स के अनुसार क्या सही है ? 

(A)Memory का नाम किसी करेक्टर अक्षर से शुरू होना चाहिए 

(B)Punctuation symbol और blank Space का उपयोग नहीं किया जाता है 

(C)किसी मेमोरी वेरिएबल का नाम 10 अक्षरों का हो सकता है 

(D)उपरोक्त सभी 

ANS. (D) उपरोक्त सभी 


5. fox-pro में मेमोरी वेरिएबल किस कमांड के द्वारा क्रिएट किये जाते है?

 (A)Store Command 

(B)Equal sign (-) Command 

(C) दोनों A और B 

(D)Create command. 

ANS. (C) दोनों A और B 


6. फॉक्स प्रो में Store command की हेल्प से Memory Variable क्रिएट करने के लिए सही प्रारूप (Syntax) होगा ? 

(A)Store<Expression to variable1variable2....> 

(B)Store<variable1,variable2....> to Expression> 

(C) दोनों A और B 

D)Store =<Expression to <varable1variable2....> 

ANS. (A) Store<Expression to variable1variable2....> 


7. फॉक्स प्रो में Memory Variable क्रिएट करते समय Expression हो सकते है? 

(A)Character 

(BNumeric 

(C)Date & Logical 

(D)उपरोक्त सभी

ANS. (D) उपरोक्त सभी


 8 फॉक्स प्रो में command की हेल्प से Memory Variable क्रिएट करने के लिए सही प्रारूप (Syntax) होगा ? "

 (A)<memory Variable>=<Expression> 

(B)<Expression><memory Variable 

(C)<memory Variable><momory Variable 

(Dउपरोक्त में से कोई नहीं 

ANS. (A) <memory Variable>=<Expression>


9. निम्नलिखित में से कौन से कथन सही है? 

(A)Store[date(dti.dt2

(B)store “Indore” to city

(C)store[Sumitto name

 (D)उपरोक्त सभी

ANS. (D) उपरोक्त सभी


 10 निम्नलिखित में से कौन से करेक्टर मेमोरी वेरिएबल के सही कथन है ? 

(A)store bhopal to city

(B)store “Indore” to city 

(C)store | Sumit torname 

(D)दोनों B और C 

ANS. (D)


11 store|Sumit to name कर्माह का सही कार्य क्या होगा ? 

(A)Name करेक्टर मेमोरी वेरिएबल में Sumit को store कर देगी 

(B)Name करेक्टर मेमोरी वेरिएबल में Sumit को store नहीं करेगी 

(C)sumit को प्रिंट करेगी 

(D)दोनों A और C 

ANS. (A)Name करेक्टर मेमोरी वेरिएबल में Sumit को store कर देगी 


12 निम्नलिखित में से कौन से न्यूमैरिक मेमोरी वेरिएबल के सही कथन है ? 

(A)store 15 to GST 

(B)store 30 to salary

(C)दोनों A और B 

(D)store "15" to bill 

ANS. (C) दोनों A और B 


13 store 15 to GST कमांड में न्यूमैरिक मेमोरी वेरिएबल है? 

(A)GST

(B15

(C)store 

(D)store "15" to GST 

ANS. (A) GST


14 store T. to Choice कमांड में लॉजिकल मेमोरी वेरिएबल है? 

(A)Choice 

(B) T. 

(C)store 

(D)store T to Choice.

ANS. (A)Choice 


15. store T to Choice और store F to Choice में T और किसे इंगित कर रहे है " 

(A)लोजिकल मेमोरी वेरिएबल 

(B)न्यूमेरिक डाटा टाइप 

(C)लोजिकल डाटा टाइप 

(D) करेक्टर डाटा टाइप 

ANS. (C)लोजिकल डाटा टाइप 


16. store. T. to Choice और storeF. to Choice में.T. और.F. किसे इंगित कर रहे है? 

(A)लॉजिकल मेमोरी वेरिएबल 

(B)न्यूमेरिक डाटा टाइप 

(C)लॉजिकल डाटा टाइप 

(D)करेक्टर डाटा टाइप

ANS. (C)लॉजिकल डाटा टाइप 


17. लॉजिकल मेमोरी वेरिएबल के निर्माण में किस प्राय की चिन्ह का प्रयोग होता है ? 

(A) ? चिन्ह 

(B)डॉट (.) 

(C)semicolon 

(D)colon 

ANS. (B) डॉट (.) 


18.T. और F का क्या अर्थ है ? 

(A)tabular 

(B)Test और fox 

(C)inue और Fase 

(Dउपरोका में से कोई नहीं format 

ANS. (C) inue और Fase 


19. कौन से memory Variable सही Rules को Follow करते है ?

 (A) rain_fall 

(B) spider1 

(C) fname 

(D) उपरोक्त सभी 

ANS. (D) उपरोक्त सभी


20. कौन से memory Variable सही Ruks को Follow नहीं करते है ? 

(A)rain@fall 

(B)spider notes

(C)computereducation 

(D)उपरोक्त सभी 

ANS. (D)उपरोक्त सभी


Foxpro objective Questions and Answers in hindi { MCQs 21-40 }

Part 2 - Click Here

21. Foxpro में पूर्वनिर्मित वेरिएबल (Predefined Variable ) को क्या कहाँ जाता है ? 

(A) मेमोरी वेरिएबल 

(B)सिस्टम वेरिएबल 

(C) इन्टर्नल वेरिएबल

(D)एक्सटर्नल वेरिएबल 

ANS. (B)सिस्टम वेरिएबल


22. सिस्टम वेरिएबल या पूर्वनिर्मित वेरिएबल से सम्बंधित सही कथन है ? 

(A) यह ऑपरेटिंग सिस्टम के टाइप्स है। 

(B)lox-pro में पूर्वनिर्मित से ही निर्मित (Predefined Variable) होते है | 

(C) इनका मान किसी अक्षर से न होकर अंडर स्कोर से होता है

(B)सिस्टम वेरिएबल

ANS. (B)सिस्टम वेरिएबल


23. ब्लॅक करेक्टर वेरिएबल का निर्माण किसका उपयोग किया जाता है? 

(A)space() 

(B)blank ()

(C)blankspace()

(D)whitespace()

ANS. (A)space() 


24. ऐरे (Array) के प्रकार है ?

(A)2 

(B)3 

(C)4 

(D)5 

ANS. (A)2 


25. ऐरे (Array) के कोन से प्रकार है? 

(A) वन डायमेंशनल ऐरे /Single Dimensional Array 

(B) टू डायमेंशनल ऐरे/Double Dimensional Array 

(C)दोनों A और B 

(D)श्री-डायमेंशनल ऐरे 

ANS. (C)दोनों A और B


26. foxpro में ऐरे (Amay) का निर्माण किस कमांड के द्वारा कर सकते हैं? 

A)Dimensional 

(B)Declare

(C)दोनों A और B 

(D)store Array 

ANS. (C)दोनों A और B


27. वन डायमेंशनल (One dimensional arrayके लिए सही syntax क्या है? 

(A)dimensional array name (subscript) 

(B)Declare array name(subscript) 

(C)दोनों A_और_B 

(D)(subscript) dimensional array name

ANS. (C)दोनों A और B


28. टू डायमेंशनल (Two dimensional array) या डबल डायमेंशनल ऐरे के लिए syntax है ? 

(A)dimensional variable name (Rows, columns) 

(B)dimensional variable name (columns Rows ) 

(C)दोनों A और B 

(D)Declare array variable name 

ANS. (A)dimensional variable name (Rows, columns) 


29. किसी array में data enter करने के लिए कोनसी कमांड है? 

(A) Declare 

(B)dimensional 

(C) दोनों A और B 

(D) store 

ANS. (D) store


30. dimensional Speed (5,2) में कोन से कथन एक ऐरे के लिए सही है?

 (A)Speed array का नाम है

(B)S पंक्ति (rowsको show करेगा

 (C)2 स्तंभ/कॉलम को शो करेगा 

(D) उपरोक्त सभी

ANS. (D) उपरोक्त सभी


 31. declare salary (10) में 10 क्या दर्शाता है ? 

(A) ऐरे का साइज़ 

(B) ऐरे का प्रकार

(C)array_Variable 

(D)लॉजिकल वैल्यू 

 ANS. (A) ऐरे का साइज़


32. Armay से सम्बंधित कोन से कथन सही है

(A) ऐरे एक प्रकार का data type होता है जिसमे data को समूह के रूप में store करते हैं

(B)fox-pro में यूजर 3600 लम्बाई तक की ऐरे को निर्धारित कर सकते है। में 

(C) मेमोरी वेरिएबल को ऐरे के द्वारा भी Create कर सकते है। 

(D)ऐरे एलिमेंट का उपयोग फंक्शन, गणना और कमांड्स के रूप में कर सकते है 

(E)उपरोक्त सभी 

ANS. (E)उपरोक्त सभी 


33. SCATTER Command से सम्बंधित कोन से तथ्य सही है? 

(A)Scatter कमांड डाटाबेस से डाटा ट्रान्सफर करने में सक्षम है। 

(B)यह कमांड एक ऐरे में एक ही रिकॉर्ड कॉपी करता है

(C)यह GATHRE Command के बिल्कुल विपरीत है

(D) उपरोक्त सभी 

ANS, (D) उपरोक्त सभी


34. copy to Array कमांड का कार्य है?

(A) एक ऐरे में multiple Records/ बहुत सरे रिकार्ड्स की कॉपी करने के लिए। 

(B)एक ऐरे में एक रिकॉर्ड कॉपी करने के लिए। 

(C)कॉपी किये गये रिकॉर्ड को फॉर्मेट करने के लिए 

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं 

ANS. (A) एक ऐरे में multiple Records/ बहुत सरे रिकार्ड्स की कॉपी करने के लिए। 


35. GATHER कमांड का कार्य है ?

(A)डाटा को ऐरे से डेटाबेस में स्थान्तरित ट्रान्सफर करने के लिए 

(B) डाटाबेस से ऐरे में डाटा ट्रांसफर करने के लिए 

(C)data input के लिए 

(D)data output के लिए 

ANS. (A)डाटा को ऐरे से डेटाबेस में स्थान्तरित ट्रान्सफर करने के लिए 


36.  Append from Array कमोड का क्या कार्य है? 

(A)ऐरे से मल्टीपल रिकार्ड्स को data transfer करने के लिए किया जाता है। 

(B)xdata को bock करने के लिए 

(C) मल्टीपल रिकार्ड्स को remove करने के लिए 

(D) ऐरे एलिमेंट को ब्रेक करने के लिए

ANS. (A)ऐरे से मल्टीपल रिकार्ड्स को data transfer करने के लिए किया जाता है।


 37. " कमांड का उपयोग किसलिए किया जाता है ? 

(A)Variable vale 

(B)एक्सप्रेशन का रिजल्ट 

(C)Contents ( निश्चित मान) को प्रिंट करता है 

(D)उपरोक्त सभी 

ANS. (D)उपरोक्त सभी 


38. आउटपुट स्टेटमेंट (Output statement) है? 

(A)? 

(B)?? 

(C)??? 

(D) उपरोक्त सभी

ANS. 000000


39 निम्नलिखित में से कौन से कथन सत्य है ? 

(A)? कमांड सूचना (informationको अगली पंक्ति (Row) पर डिस्प्ले करती है

(B)? कमोड सूचना को उसी पंक्ति (Row) में आउटपुट दिखता है

(C) दोनों A और B 

(D) ?? सूचना को तीन बार प्रिंट करता है 

ANS. (C) दोनों A और B 


40 कोनसी कमांड आउटपुट को printer पर भेजता है? 

(A)? 

(B)??

(C) ???

(D) सभी

ANS. (C) ???


 Part 2 - Click Here

Conclusion: 

तो इस पर बेसिक फ़ोक्सप्रो के 40 प्रश्न पूरे हो गए  हैं। इसे डाउनलोड कर लें या नोट कर लें और कुछ दिन बाद इसका रिवीजन करें।जो आपके एग्जाम के लिए बहुत महत्पूर्ण है और इसे अपने दोस्तों तक शेयर करे और कुछ गलती हो जाने परे कमेंट करे.


KEYWORDS:-
foxpro objective question in hindi
foxpro interview questions and answers
what is a foxprouse of date command in foxpro mcq
database handling with foxpro
foxpro interview questions and answers in hindi
visual foxpro mcq questions and answers
visual foxpro interview questions and answers
most IMP foxpro objective questions and answers in hindi
top 40  foxpro objective questions and answers in hindi
foxpro multiple choice questions in hindi

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)