Computer samanya gyan ke prashn uttar

SPAC SYSTEM
0

हम इस पोस्ट में Computer samanya gyan ke prashn uttar का MCQ quetions and answerपड़ेंगे | कंप्यूटर के प्रश्न सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए जरुरी है. आज कल लगभग सभी परीक्षाओ में 10 - 20 प्रश्न कंप्यूटर के ही होते है. इसलिये यह  आपके लिए बहुत महत्त्व पूर्ण है. तो आइए पढ़ते है Computer samanya gyan ke prashn uttar को. 

Computer samanya gyan ke prashn uttar (कंप्यूटर सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर  in hindi )



Computer samanya gyan ke prashn uttar

कंप्यूटर के आविष्कारक कौन हैं ? सबसे पहला कंप्यूटर का नाम क्या था ? इस टाइप के ज्ञान को कंप्यूटर सामान्य ज्ञान कहते है. जो आपको इस पोस्ट पर 30+ सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर  हिंदी में मिलेंगे.

 30+ Computer samanya gyan ke prashn uttar 

1. 'MICR' का क्या अर्थ है? 

(1) Magnetic Ink Character Recognition 

(2) Magnetic Intelligence Character Recognition 

(3) Magnetic Information Cable Recognition 

(4) Magnetic Insurance Cases Recognition 

(5) इनमें से कोई नहीं।

Ans.- (1) Magnetic Ink Character Recognition  .


2. VIRUS का पूर्ण रूप है। 

(1) Very Important Record User Searched 

(2) Verify Interchanged Result Until Source 

(3) Vital Information Resource Under Seize 

(4) Very Important Resource Under Search 

(5) इनमें से कोई नहीं।

Ans.- (3) Vital Information Resource Under Seize .


3. मेन मेमोरी के वास्तविक आकार से परे मेन मेमोरी की स्टोरेज क्षमता का विस्तार तकनीक कहा जाता है। 

(1) मल्टीटास्किंग 

(2) वर्चुअल स्टोरेज 

(3) मल्टी प्रासेसिग 

(4) मल्टीप्रोग्रामिंग 

(5) स्विचिंग 

Ans.- (2) वर्चुअल स्टोरेज 


4. कमाण्ड हम विंडो को बंद करने के लिए उपयोग कर सकते हैं। 

(1) Alt+FI 

(2) Alt+S 

(3) Alt+ End 

(4) Alt+F4 

(5) इनमें से कोई नहीं। 

Ans.- (5) इनमें से कोई नहीं। 


5. FoxPro एक ________है? 

(1) RDMBS 

(2) DBMS 

(3) भाषा 

(4) उपरोक्त सभी 

(5) इनमें से कोई नहीं। 

Ans.- (3) भाषा 


6. कौन कंप्यूटर का पितामह माना जाता है? 

(1) जॉन बार्डीन 

(2 चार्ल्स बॉबेज 

(3) जॉन वैकुस 

(4) विलियम शॉकले 

(5) इनमें से कोई नहीं।

Ans.-(2) चार्ल्स बॉबेज 


7. निम्न में से कौन सा आपको इंटरनेट से कनेक्ट करेगा? 

(1) एक वाणिज्यिक ऑनलाइन सेवा 

(2) एक इंटरनेट सेवा प्रदाता 

(3) एक नेटवर्क कनेक्शन 

(4) उपरोक्त सभी 

(5) इनमें से कोई नहीं। 

Ans.-(2) एक इंटरनेट सेवा प्रदाता 


8. कौन सा सॉफ्टवेयर आपको इंटरनेट साइटों को देखने की अनुमति देता है? 

(1) एक साइबर कैफे 

(2) ब्राउजर 

(3) एक मॉडेम 

(4) आपका कंप्यूटर 

(5) इनमें से कोई नहीं। 

Ans.- (2) ब्राउजर 


9. एक से अधिक विंडो खुली है, तो अगली विंडो पर स्विच करने के लिए कुंजी संयोजन है। . 

(1) CTRL+FS 

(2) Ctrl+F6 

(3) Cul+F7 

(4) Cul+F8 

(5) इनमें से कोई नहीं

Ans.- (2) Ctrl+F6 


10. डाटा और प्रोग्राम कहां पर स्टोर होते हैं जब प्रोसेसर उन्हें इस्तेमाल करता है? 

(1) मुख्य मेमोरी 

(2) सेकेण्डरी मेमोरी 

(3) डिस्क मेमोरी 101. 

(4) कार्यक्रम मेमोरी 

(5) इनमें से कोई नहीं 

Ans.-(1) मुख्य मेमोरी 


11. ____________रा फैक्ट को दर्शाता है जब कि________ एक अर्थ पूर्ण डाटा है। 

(1) इन्फारमेशनरिपोर्टिंग 

(2) डाटा , इन्फारर्मेशन 

(3) इन्फारर्मेशन, बिट्स 

(4) रिकॉईस, बाइट्स 

(5) बिट्स बाइट्स

Ans.-(2) डाटा , इन्फारर्मेशन 


12.  सेविंग एक प्रासेस है___

(1) मेमोरी से स्टोरेज माध्यम में डाक्युमेंट को कापी करने के लिए 

(2) डाक्युमेंट की वर्तमान स्थिति में बदलाव लाने के लिए 

(3) सम्पूर्ण फार्म परिवर्तित करने के लिए 

(4) उपरोक्त सभी 

(5) इनमें से कोई नहीं 

Ans.- (1) मेमोरी से स्टोरेज माध्यम में डाक्युमेंट को कापी करने के लिए 


13. PNG का पूर्ण रूप है. 

(1) Potable Name Generator 

(2) Portable Network Generator 

(3) Printed Name Graphics 

(4) Portable Network Graphics 

(5) इनमें से कोई नहीं 

Ans.-(4) Portable Network Graphics 


14. एमएस पावरप्वाइंट में अधिकतम ज़ूम है। प्रतिशत 

(1) 100% 

(2) 200% 

(3) 400% 

(4) 500% 

(5) इनमें से कोई नहीं

Ans.-(3) 400% 


15. शब्द FTP का पूर्ण रूप है. 

(1) File Translate Protocol 

(2) File Transit Protocol 

(3) File Typing Protocol 

(4) File Transfer Protocol 

(5) इनमें से कोई नहीं 

Ans.-(4) File Transfer Protocol 


16. कंप्यूटर सिस्टम में कम्पाइलर है. 

(1) पैकेज 

(2) सिस्टम सॉफ्टवेयर 

(3) प्रासेस 

(4) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर 

(5) इनमें से कोई नहीं 

Ans.-(2) सिस्टम सॉफ्टवेयर 


17. स्प्रेडशीट में एक रो और कालम का इन्टर्सेक्शन क्या है? 

(1) फार्मूला 

(2) वर्कशीट 

(3) एड्रेस 

(4) सेल 

(5) इनमें से कोई नहीं

Ans.(4) सेल 


18. स्थिर इमेज को मूवमेन्ट बनाने की प्रासेस क्या है?

(1) ट्रेन्ज़िशन 

(2) विनिंग 

(3) बिट मैप ग्राफिक 

(4) एनीमेशन 

(5) इनमें से कोई नहीं 

(4) एनीमेशन 



19. सक्षम बनाता है अपने खुद के तत्वों को बनाने के द्वारा डाटा के विशिष्ट प्रकार पर कब्जा करने के लिए प्रोग्रामिंग कि मार्कअप भाषा बनाने के लिए नियमों का एक सेट है called ______

(1) XML 

(2) HTML 

(3) Ada 

(4) XHTML 

(5) इनमें से कोई नहीं 

Ans.- (1) XML 

20. छोटी प्लेन टेक्स्ट फ़ाइलें जो आपके द्वारा विजिट वेब साइटों से कंप्यूटर की हार्ड डिस्क में लिखी_______ कहलाती है। जाती है. 

(1) RFIDs 

(2) वेब बीकन 

(3) GUIDs 

(4) कुकीज़ 

(5) इनमें से कोई नहीं

Ans.-(4) कुकीज़ 


21. निम्न  में से कौन एक स्प्रेडशीट में एक सेल निरूपित करने के लिए उचित तरीका है? 

(1) SC 

(2) CS 

(3) 2-15 

(4) C++ 

(5) इनमें से कोई नहीं 

Ans.-(2) CS 


22. कौन सी ब्रॉडबैंड सेवा सबसे ज्यादा उपलब्ध है? 

(1) केवल 

(2) POTS 

(3) उपग्रह 

(4) डीएसएल 

(5) इनमें से कोई नहीं

Ans.-(3) उपग्रह 


23. ____________नियमों का एक सेट है जो कंप्यूटर एक दूसरे से बात करने के लिए उपयोग करते हैं ?

(1) प्रोटोकॉल 

(2) सिन्टैक्स 

(3) डास कमाण्ड 

(4) एचटीएमएल 

(5) इनमें से कोई नहीं 

Ans.-

24. जो बैकअप विधि ओनली पिछले बैकअप के बाद संशोधित किया गया है कि फ़ाइलों को पीठ? 

(1) इंक्रीमेंटेड बैकअप 

(2) आंशिक बैकअप 

(3) चयनित बैकअप 

(4) पूर्ण बैकअप 

(5) इनमें से कोई नहीं

Ans.-(1) इंक्रीमेंटेड बैकअप 


 

25. किस प्रकार की ट्रांसमिशन मीडिया को नियमित टेलीफोन तार के रूप में जाना जाता है? 

(1) वाई फाई 

(2) टूट्विस्टड पेयर वायर 

(3) फाइबर ऑप्टिक केवल 

(4) कोऐक्सीअल केवल 

(5) इनमें से कोई नहीं

Ans.-(2) टूट्विस्टड पेयर वायर 



26. कंप्यूटर पर फायरवॉल का उद्देश्य क्या है? 

(1) अनाधिकृत उपयोग से एक कंप्यूटर की रक्षा करना 

(2) आग से एक कंप्यूटर की रक्षा करना 

(3) स्पैम से एक कंप्यूटर की रक्षा करना 

(4) उपरोक्त सभी 

(5) इनमें से कोई नहीं 

Ans.-(1) अनाधिकृत उपयोग से एक कंप्यूटर की रक्षा करना 



27. _________ डिस्क की कन्टेन्ट जो निर्माण के समय में दर्ज की जाती है और उपयोगकर्ता द्वारा बदला या मिटाया नहीं जा सकता है ?

(1) मेमोरी ओनली 

(2) राइट ओनली 

(3) वन्स ओनली 

(4) रन ओनली 

(5) रीड ओनल

Ans.-(5) रीड ओनल



28. वर्ड में, आप पृष्ठ का मार्जिन..... से बदल सकते हैं

(1) स्क्रॉल बार पर स्क्रॉल बॉक्स ड्रैग करना 

(2) स्लर पर मार्जिन बाउन्ड्री को मिटाना 

(3) रुलर पर मार्जिन बाउन्ड्री ड्रैग करना 

(4) रूलर  पर दाहिने माउस बटन को दबाने से 

(5) इनमें से कोई नहीं 

Ans.-(4) रूलर  पर दाहिने माउस बटन को दबाने से 



29. कंप्यूटर का कौन सा भाग इन्फारर्मेशन स्टोर करने के लिए मदद करता है? 

(1) मॉनिटर 

(2) कीबोर्ड 

(3) डिस्क ड्राइव 

(5) प्लाटर 

Ans.-(3) डिस्क ड्राइव 



30. कौन सी कुंजी को कर्सर की मौजूदा स्थिति के बाई ओर से वर्ण हटाने के लिए प्रयोग किया जाता 

(1) बैकस्पेस 

(2) डिलीट 

(3) इन्सर्ट 

(4) Esc 

(5) कंट्रोल

Ans.- (1) बैकस्पेस 


Conclusion:- ऊपर के प्रश्नों  में  हमने Computer samanya gyan ke prashn uttar  को पढ़ा जो हमारे परीक्षा के मददगार है. अगर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा होगा तथा अगर आपके दोस्त भी किसी प्रतियोगी परीक्षा की तयारी कर रहे है उनके  साथ शेयर करे. 

KEYWORDS:-
computer samanya gyan ke prashn uttar in hindi
computer question answer
computer questions
computer gk 
computer gk questions anबेसिक कंप्यूटर क्वेश्चन एंड आंसर
computer question with answer
computer top 30+ questions
computer samanya gyan question answer
computer samanya gyan question
computer samanya gyan
computer samanya gyan in hindi




Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)