कंप्यूटर की 10 विशेषताएं |(10 characteristics of computer)
(1) तेज गति (High Speed ) -
Computer किसी भी मषीन की अपेक्षा सबसे Fast Speed से कार्य करता हैं For example दो Numeric Values को Add करने में Micro Seconds से भी कम समय लगाता हैं। एक Micro Second में Computer 10 लाख से भी अधिक mathematical Calculation कर सकता हैं।
( 2 ) बुद्धता (Accuracy) -
जब भी किसी व्यक्ति को एक ही प्रकार का कार्य बार- बार करना पड़ता हैं तो उसे थकावट होने लगती हैं ओर उस कार्य में गलतियां होने की संभावना बढ़ जाती हैं पर कम्प्यूटर के साथ किसी भी एक Process को बार-बार करने पर ऐसा कभी नहीं होगा कि Computer दो अलग- अलग Result दें।
यदि कम्प्यूटर कभी गलत Result Display करता हैं तो उसका कारण कम्प्यूटर नहीं बल्कि User हैं। जिसने गलत Data अथवा Program use में लिया हैं।
(3) उपयोगिता (Versatile) -
कम्प्यूटर विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार से उपयोगी हैंजैसे Bill Create करना Reports तैयार करना Mathematical Problem Solve करना Diagram बनाना etc.
(4) रोजगार में वृद्धि (Increase in Employment)-
कम्प्यूटर ने रोजगार के नए क्षेत्रों को जन्म दिया है। संयन्त्रों व संगठनों के कम्प्यूटरीकृत हो जाने पर नए रोजगार के अवसर खुले है। भारत दुनिया के सबसे प्रमुख सॉफ्टवेयर-निर्यातकों में से एक है। सॉफ्टवेयर निर्यात 43% प्रति वर्ष की दर से बढ़ रहा है जिससे सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में भी अच्छे रोजगार के अवसर प्रतिवर्ष बढ़ रहे हैं।
(5) भण्डारण क्षमता (Storage Capacity) -
Computer अपनी Memory में कई प्रकार की information Store करके रख सकता हैं तथा आवष्यकता होने पर desired information को उपलब्ध भी करा सकता हैं।
(6) सक्षमता (Diligence) -
आम मानव किसी कार्य को निरन्तर कुछ ही घण्टों तक करने में थक जाता है, कई यांत्रिक मशीनें कार्यभार अधिक होने पर खराबी के लक्षण देने लगती है इसके ठीक विपरीत, चूंकि एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है अतः इसमें कार्यभार अधिक होने पर भी थकावट के कोई चिन्ह परिलक्षित नहीं होते हैं।
यदि उचित वातावरण में इसे प्रयोग में लाया जाये तो कम्प्यूटर किसी कार्य को निरन्तर कई घण्टों, दिनों, महीनो या वर्षों तक कर सकता है तथा इस दौरान इसकी कार्यक्षमता में में न तो कोई कमी आती है और न ही कार्य के परिणाम की शुद्धता घटती है।
मानव मस्तिष्क से यदि लगातार कार्य कराया जाये तो एक समय बाद उसमें थकावट आ जाती है और एकाग्रता भंग होने लगती है। इस तरह से संतुलन खोकर वह गलतियां करने लगता है जबकि कम्प्यूटर किसी भी दिये गये कार्य को बिना किसी भेद-भाव के करता है, चाहे वह कार्य रुचिकर हो या उबाऊ ।
(7) विश्वसनीयता (Realibility) -
जैसा कि पहले उल्लेख किया जा चुका है कि कम्प्यूटर में त्रुटिरहित तीव्र गति से गणना करने की क्षमता, अधिक डेटा संग्रहण, स्वचालन, डेटा की यथास्थिति में पुनःप्राप्ति, कर्मठता तथा लगातार कारय करने जैसी क्षमताएं विद्यमान हैं। यही क्षमताएं कम्प्यूटरों को आज विश्वसनीय बनाते हैं।
(8) स्वचालन (Automation) -
कम्प्यूटर अपना कार्य, त्रुटि रहित प्रोग्राम (निर्देशों के एक समूह ) तथा डाटा के एक बार लोड हो जाने पर स्वतः करता रहता हैं तथा बार-बार मानवीय सहायता की आवश्यकता नहीं होती। वह एक के बाद एक निर्देशों का शीघ्रता से पालन करता चला जाता है। एवं वांछित परिणाम निकाल कर आउटपुट उपकरण पर प्रेषित कर देता है या भविष्य के लिए संग्रहित कर लेता है।
(9)उच्च संग्रह क्षमता (High Storage Capacity) -
एक कम्प्यूटर सिस्टम की डेटा संग्रहण क्षमता अत्यधिक होती है। कम्प्यूटर लाखों शब्दों को बहुत कम स्थान में संग्रह करके रख सकता है। यह सभी प्रकार के डेटा, चित्र, प्रोग्राम, खेल, वीडियो तथा आवाज को कई वर्षों तक संग्रह करके रख सकता हैं हम कभी भी यह सूचना कुछ ही सेकेण्ड में प्राप्त कर सकते हैं तथा अपने उपयोग में ला सकते हैं.
कम्प्यूटर में दो तरह की मेमोरी प्रयुक्त होती है। एक तो आंतरिक (Internal Memory) या प्रमुख (Main Memory) और दूसरी बाह्य या अतिरिक्त मेमोरी ( Auxiliary Memory) आंतरिक मेमोरी तुलनात्मक रूप से बहुत छोटी होती है और किसी हद तक ही डाटा संग्रह ( Store) कर सकती हैयह सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) का ही हिस्सा मानी जाती हैयह मेमोरी, प्रोसेसिंग के समय बार-बार प्रयुक्त की जाती है
(10) बहु कार्यण (Multitasking ) -
की दुनिया में एक ऐसा operating system जोकि users को यह allow करता है की वह एक या एक से ज्यादा computer task को एक time में perform कर सकता है. इसे Multitasking कहा जाता है, जैसे की किसी user के द्वारा computer पर एक time पर, एक या एक से ज्यादा application program open करना और उस पर काम करना.
- तेज गति (High Speed )
- बुद्धता (Accuracy)
- उपयोगिता (Versatile)
- रोजगार में वृद्धि (Increase in Employment)
- भण्डारण क्षमता (Storage Capacity)
- सक्षमता (Diligence)
- विश्वसनीयता (Realibility)
- स्वचालन (Automation)
- उच्च संग्रह क्षमता (High Storage Capacity)
- बहु कार्यण (Multitasking )