Top MS Word Questions and Answers in Hindi - Study Point and Computer

Study Point & Computer
0

हेल्लो दोस्तों क्या आप भी खोज रहे है MS Word के Questions and Answers तो आप सही वेबसाइट में आये हैं इस पोस्ट कंप्यूटर के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिये गए है. कंप्यूटर के प्रश्न लगभग हर प्रतियोगी परीक्षाओ में पूछे जाते है इस पोस्ट को पढने के बाद आपको एग्जाम में काफी हद तक मदद करेगा। Study Point and Computer

Microsoft Word Questions and Answers in Hindi

अगर कंप्यूटर में usefull सॉफ्टवेर का लिस्ट बनाया जाये तो उसमें MS Word का भी नाम आ ही जायेगा। अगर ये software इतना ही जरूरी है, तो इसके Questions आने भी जरुरी हो जाते है।

MS Word के Top 40 Questions और उसके Answers इसमें मिलने वाले है और वह भी Hindi में, जिससे आपको समझने में आसानी होगी।

ms word questions and answers in hindi, ms word true false questions and answers, winword question and answer, linkedin ms word quiz answers 2023,

MS Word Questions and Answers in Hindi

1. MS Word की विशेषताए क्या है ?

a) spelling checking

b) graphics insert कर सकते है

c) दोनों

d) इनमे से कोई नहीं

Ans. (c) दोनों

2. Page Setup Command की सहायता से किनको बदला जा सकता है ?

a) मार्जिन, पेपर साइज़, कलर

b) पेपर स्त्रोत, लेआउट

c) a और b दोनों

d) फाइल का नाम

Ans. (c) a और b दोनों

3. MS Word 2007 में फाइल को खोलने, सेव करने और बंद करने से सम्बंधित कमांड _____ में होती है |

a) होम

b) ऑफिस बटन

c) न्यू

d) इन्सर्ट

Ans. (b) ऑफिस बटन

4. सिलेक्टेड लाइन को बोल्ड करने के शॉर्टकट Key क्या है ?

a) Alt + B

b) Ctrl + O

c) Alt + O

d) Ctrl + B

Ans. (D) Ctrl + B

5. Selected Line को अंडरलाइन करने की शॉर्टकट कुंजी है

a) Ctrl + Shift + U

b) Ctrl + a

c) Alt + E

d) Ctrl + U

Ans. (d) Ctrl + U

6. पैराग्राफ या लाइन को सेण्टर अलाइन करने के लिए किस कुंजी का प्रयोग किया जाता है

a) Ctrl + Shift + U

b) Ctrl + E

c) Ctrl + D

d) Ctrl + U

Ans. b) Ctrl + E

7. Word Wrap का क्या अर्थ है ?

a) शब्दों के बिच स्पेस रखना

b) शब्दों को दायें मार्जिन से सीधा करता

c) टेक्स्ट का स्वत: अगली लाइन में पहुचना

d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans. (c) टेक्स्ट का स्वत: अगली लाइन में पहुचना

8. Footnotes और एंड नोट्स का उपयोग _____ के लिए किया जाता है

a) Reference

b) सुचना

c) पॉइंट

d) ms word

Ans. (a) Reference

9. एक फाइल जिसमे पूर्वनिर्धारित सेटिंग का उपयोग जनरल डॉक्यूमेंट को बनाने में किया जाता है, _____ कहलाती है ?

a) Pattern

b) Module

c) Template

d) Blueprint

10. Spelling check करने की शॉर्टकट key क्या है ?

a) F4

b) F5

c) F6

d) F7

Ans. (d) F7

11. MS Word में वॉटरमार्क आप्शन किस टैब में होता है ?

a) Home

b) Insert

c) Page Layout

d) Review

Ans. c) Page Layout

Read more >> 30+ Microsoft Word Practice Questions and Answers

12. किसी पैराग्राफ की लाइनों के बिच स्पेस को बढ़ाने के लिए किस कमांड का प्रयोग किया जाता है ?

a) indent

b) Alignment

c) Line space

d) इनमे से कोई नहीं

Ans. c) Line space

13. View Menu में Split आप्शन का क्या कार्य है ?

a) नयी विंडो खोलना

b) सभी विंडो को अरेंज करना

c) विंडो बंद करना

d) एक विंडो को दो भागो में बाटना

Ans. (d) एक विंडो को दो भागो में बाटना

14. नया डॉक्यूमेंट तैयार करने की शॉर्टकट की क्या है ?

a) Ctrl + C

b) Ctrl + N

c) Ctrl + X

d) Ctrl + B

Ans. b) Ctrl + N

15. Document को डिजाईन करने के लिए कौन विभिन्न प्रकार के विकल्प प्रदान करते है ?

a) MS Excel

b) MS PowerPoint

c) MS Word

d) MS Access

Ans. c) MS Word

16. MS Word 2010 में डिफ़ॉल्ट view कौन सा होता है ?

a) Print Layout

b) Heetson

c) Web layout

d) Outline

Ans. a) Print Layout

17. पुरे डॉक्यूमेंट को सेलेक्ट करने के की शॉर्टकट key क्या है ?

A) ctrl + A

B) ctrl + O

C) ctrl + S

D) ctrl + E

Ans. A) ctrl + A

18. पहले से मौजूद डॉक्यूमेंट को ओपन करने के लिए किस आप्शन का use होता है ?

A. new

B. open

C. publish

D. prepare

Ans. B). open

19. MS वर्ड की होम मेनू में कितने ग्रुप होते है?

A.4

B. 5

C. 6

D. 7

Ans. B) 5

20. MS वर्ड के किस ग्रुप में निम्न आप्शन शामिल होते है : superscript, subscript, strike through

A. Clipboard

B. Font

C. Paragraph

D. Style

Ans. B) Font

21.वर्टीकल स्क्रॉल बार का क्या काम होता है ?

a) डॉक्यूमेंट को उपर और निचे खिसकाना

b) डॉक्यूमेंट को लेफ्ट साइड में खिसकाना

c) डॉक्यूमेंट को राईट साइड में खिसकाना

d) डॉक्यूमेंट को hide करना

Ans. a) डॉक्यूमेंट को उपर और निचे खिसकाना

22. Ruler को एक्टिवेट और डीएक्टिवेट करने के लिए किस आप्शन का use होता है ?

A. View → grids

B. View → ruler

C. Insert → tool bar

D. Insert → ruler

Ans. B. View → ruler

23. Symbol आप्शन MS वर्ड के किस टैब में होता है ?

A. tools

B. table

C. clipboard

D. insert

Ans. D. insert

24. MS वर्ड में किस करैक्टर, सिंबल और फार्मूला को खोजने के लिए किस आप्शन का use होता है ?

A. Find

B. Searching text

C. Replace

D. Selecting text

Ans. A. Find

25. डॉक्यूमेंट को newspaper की तरह बनाने के लिए किस आप्शन का use होता है ?

A. Tables

B. Tab stops

C. Columns

D. Bullets and numbering

Ans. C. Columns

26. डॉक्यूमेंट में टाइप करते समय गलत शब्द को आटोमेटिक सही करने वाले फंक्शन को क्या कहते है ?

A .Auto entry

B. Auto add

C. Auto spell

D. Auto correct

Ans. D. Auto correct


>>>
MS PowerPoint Questions and Answers

27. MS वर्ड में ctrl+S का क्या use है ?

a) Delete

b) size

c) save

d) spelling check

Ans. c) save

28. MS वर्ड में पोर्ट्रेट और लैंडस्केप क्या है ?

a) page orientation

b) paper size

c) page layout

d) all of above

Ans. a) page orientation

29. Fonts और साइज़ को बदनले के लिए किस टूलबार का use होता है ?

a) standard

b) formatting

c) print preview

d) none of these

Ans. b) formatting

30. MS वर्ड को हम कहा से शुरू कर सकते है ?

a) start menu

b) desktop

c) A and B

d) None

Ans. c) A and B

31. प्रिंट करने के शॉर्टकट key क्या है ?

a) Alt + p

b) Space + P

c) Ctrl + p

d) ctrl + z

Ans. c) Ctrl + p

32. डॉक्यूमेंट को सेव करने की शॉर्टकट की क्या है ?

a) Alt + p

b) Space + P

c) Ctrl + p

d) ctrl + s

Ans. d) ctrl + s

33. Document Page में हैडर कहा पर होता है ?

a) Top

b) Bottom

c) Centre

d) middle

Ans. a) Top

34. MS वर्ड डॉक्यूमेंट में हम क्या क्या शामिल कर सकते है ?

(a) lists

(b) images

(c) tables

(d) दिए गए सभी

Ans. (d) दिए गए सभी

35. कोई भी टेक्स्ट या कोई इमेज जो डॉक्यूमेंट में बैकग्राउंड में देखाई देता है क्या कहलाता है ?

(a) water mark

(b) trade mark

(c) copy right

(d) embossing

Ans. (a) water mark

36. Clipboard, Font Style, Paragraph Formatting, Styles ये सभी आप्शन किस टैब में होते है ?

(a) Home

(b) Insert

(c) Page Layout

(d) References

Ans. (a) Home

37. MS वर्ड में टेम्पलेट का डिफ़ॉल्ट एक्सटेंशन क्या होता है ?

(a) .docx

(b) .dotx

(c) .xlsx

(d) .pptx

Ans. (b) .dotx

38. MS वर्ड में इनमे से कौन सा पेपर साइज़ हम इस्तेमाल कर सकते है ?

(a) A4

(b) letter

(c) legal

(d) दिए गए सभी

Ans.(d) दिए गए सभी

39. MS Word को कौन सी फाइल शुरू करती है ?

a) Winword.exe

b) Word.exe

c) Msword.exe

d) Word365.exe

Ans. a) Winword.exe

40. इनमे से कौन सा सेक्शन ब्रेक का आप्शन नहीं है ?

a) Next page

b) Previous page

c) Odd page

d) Even page

Ans. b) Previous page

ऊपर दिए गये सभी MS Word Questions and Answers बहुत ही महत्वपूर्ण हैं पिछले वर्ष इनमे से सभी प्रश्न परीक्षा में पूछे जा चुके हैं.

41. पैराग्राफ को Justify करने की Shortcut बताइये :

(a) Ctrl + L

(b) Ctrl + R

(c) Ctrl + J

(d) Ctrl + E

Ans - (c) Ctrl + J

42. पैराग्राफ को Centre में लेने के लिए Shortcut बताइये :

(a) Ctrl + L

(b) Ctrl + D

(c) Ctrl + C

(d) Ctrl + E

Ans - (d) Ctrl + E

43. Text Formatting क्या है ?

(a) शब्द में Colour देना और शब्द को underline करना

(b) शब्द के फॉण्ट बदलना

(c) शब्द को Bold और Italic करना

(d) उपरोक्त सभी

Ans - (d) उपरोक्त सभी

44. Page Formatting क्या है ?

(a) Page में Colour देना

(b) Page में Row और Column देना

(c) Page में Header और Footer देना

(d) उपरोक्त सभी

Ans - (d) उपरोक्त सभी

45. MS Office में Default Print mode क्या है ?

(a) Portrait

(b) Web Layout

(c) Landscape

(d) Full Screen

Ans - (a) Portrait

46. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस ——–है ?

(a) Browser

(b) Antivirus

(c) Application Software Group

(d) Operating System

Ans - (c) Application Software Group

47. MS. Word में Spelling चेक करने के लिए किस Option का उपयोग किया जाता है ?

(a) Format

(b) Spell Check

(c) (a) और (b)

(d) इनमे से कोई नहीं

Ans - (b) Spell Check

48. Ms. Word में Text को Underline की Shortcut keys है :-

(a) Ctrl + C

(b) Ctrl + U

(c) Ctrl + I

(d)Ctrl +P

Ans - (b) Ctrl + U

49. Ms. Word में Selection Pane Option उपयोग किया जाता है ?

(a) Text पर

(b) Object पर

(c) Text Formatting के लिए

(d) इनमे से कोई नहीं

Ans - (b) Object पर

50. Ms. Word में Spelling & Grammar Check करने की Shortcut Keys है ?

(a) F2

(b) F7

(c)F10

(d) F9

Ans - (b) F7

51. Ms. Word में एक फाइल्स को दूसरी फाइल्स में जोड़ने का कार्य कौनसा फंक्शन करता है ?

(a) फॉर्मेट पेंटर

(b) पेज लेआउट

(c) हाइपरलिंक

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर -(c) हाइपरलिंक

52. Ms. Word में Text को Replace करने की Shortcut Keys है ?

(a) Ctrl + J

(b) Ctrl + O

(c) Ctrl + H

(d) Ctrl + R

Ans - (c) Ctrl + H

53. Ms. Word में Word/Text को Centre करने की Shortcut Key है.

(a) Ctrl + C

(b) Alt + C

(c) Ctrl + E

(d) Alt + E

Ans - (c) Ctrl + E

54. Ms. Word में नया पेज लेने की —————–Shortcut Key है

(a) CTRL + N

(b) CTRL + Enter

(c) CTRL + H

(d) CTRL + B

Ans - (b) CTRL + Enter

55. Ms. Word या Excel में प्रिंट प्रीव्यू देखने की Shortcut Key है –

(a) Ctrl + F5

(b) Ctrl + F3

(c) Ctrl + F10

(d) Ctrl + F2

Ans - (d) Ctrl + F2

56. ——— डॉक्यूमेंट सेव करने की शॉर्टकट Key है

(a) Ctrl + S

(b) Ctrl + + S

(c) Ctrl + P

(d) Ctrl + T

Ans - (b) Ctrl + S

57. Ms. Word में Print निकलने की Shortcut Key है?

(a) Ctrl + S

(b) Ctrl + F2

(c) Ctrl + V

(d) Ctrl + P

Ans - Ctrl + P

58. Ms. Word के डॉक्यूमेंट या फाइल में परिवर्तन की निगरानी के लिए किस Function/Option का उपयोग किया जाता है ?

(a) फॉर्मेट पेंटर

(b) ट्रैक चेंजेज

(c) मार्क इस फाइनल

(d) उपरोक्त सभी

Ans - (b) ट्रैक चेंजेज

59. सामान्य टाइपिंग कार्य के लिए सबसे ज्यादा उपयोग किया जाना वाला एप्लीकेशन सॉफ्टवेर है-

(a) MS Excel

(b) Ms. Word

(c) MS Powerpoint

(d) MS Outlook

Ans - (b) Ms. Word

60. Ms. Word में Find Function के माध्यम से हम क्या कर सकते है ?

(a) शब्द/Text को डिलीट कर सकते है

(b) शब्द/Text formatting कर सकते है

(c) शब्द/Text बदल सकते है

(d) शब्द/Text को खोज सकते है

Ans - (d) शब्द/Text को खोज सकते है

61. Ms. Word के मेनूबार में इनमें से कौनसा Tab नहीं होता है ?

(a) Insert

(b) Page Layout

(c) Animation

(d) View

Ans - (c) Animation

62. Ms. Word में ऑब्जेक्ट किसे कहा जाता है ?

(a) शेप

(b) इमेज

(c) शब्द

(d) (a) और (b)

Ans - (d) (a) और (b)

63. Ms. Word में डॉक्यूमेंट पेज पर कंपनी का नाम और पता लिखने के लिए आप किस फंक्शन का उपयोग करेगें ?

(a) Mail Merge

(b) Border & Shading

(c) Formatting

(d) Header & Footer

Ans - (d) Header & Footer

64 . Ms. Word किस कंपनी का सॉफ्टवेयर है ?

(a) COREL CORPORATION

(b) APPLE

(c) ADOBE

(d) MICROSOFT

Ans - (d) MICROSOFT

65 . Ms. Word किस प्रकार का काम नहीं किया जा सकता है ?

(a) हिसाब-किताब का

(b) डिजाइनिंग का

(c) टाइपिंग का

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (a) हिसाब-किताब का

66 . Ms. Word में एक बार में सभी कंटेंट को सेलेक्ट करने की SHORTCUT KEYS क्या है ?

(a) CTRL + K

(b) CTRL + L

(c) CTRL + M

(d) CTRL + A

Ans – (d) CTRL + A

67 . Ms. Word के अंदर इनमें से कौनसा फंक्शन पाया जाता है ?

(a) हैडर & फुटर

(b) मेल मर्ज

(c) बुकमार्क

(d) सभी

Ans –(d) सभी

basic questions of ms word, ms word shortcut keys questions and answers, microsoft word 200, ms word practice questions, ms word question and answer in hindi

68 . इनमें से ऐसा कौनसा फंक्शन है जिसे उपयोग करने पर वो फंक्शन कंटेंट को केवल देखने की अनुमति देता है उसमें किसी भी प्रकार की परिवर्तन की अनुमति नहीं देता है ?

(a) बॉर्डर & शेडिंग

(b) ट्रैक चेंज

(c) मार्क AS फाइनल

(d) FIND & REPLACE

Ans - (c) मार्क AS फाइनल

69 . Ms. Word के अंदर इनमें से कौनसा फंक्शन नहीं पाया जाता है ?

(a) SUB SCRIPT & SUPERSCRIPT

(b) CHANGE CASE

(c) CLIP ART

(d) FILE CONVERT JPG & PNG

Ans - (d) FILE CONVERT JPG & PNG

70 . Ms. Word के अंदर “MACRO” फंक्शन किस मेनूबार के अंदर मिलता है

(a) HOME

(b) INSERT

(c) PAGE LAYOUT

(d) VIEW

Ans - (d) VIEW

71 . Ms. Word किस कंपनी का Application Software का भाग है

(a) Corel Corporation

(b) Adobe

(c) Google

(d) Microsoft

Ans - (d) Microsoft

72 . Ms. Word में रूलर बार को डॉक्यूमेंट पेज पर इनेबल डिसएबल करने का फंक्शन कहां मिलता है ?

(a) होम

(b) पेज लेआउट

(c) रिव्यु

(d) व्यू

Ans - (d) व्यू

73 . Ms. Word में इमेज/पिक्चर इन्सर्ट करना का फंक्शन कहां मिलता है ?

(a) References

(b) Insert

(c) Home

(d) Page Layout

Ans - (b) Insert

74 . Ms. Word के अंदर इनमें से क्या-क्या बनाया जा सकता है ?

(a) Resume

(b) Application

(c) Label

(d) सभी

Ans - (d) सभी

MS Word MCQ in Hindi\

75. इनमे से कोनसा एक Word processing software है

(A) MS Word

(B) Photo

(C) Word Art

(D) Calculator

Ans - A) MS Word

76. subscript का एक उदाहरण है –

(A) X2

(B) X2

(C) X2

(D) XX

Ans - (B) X2

77. हाइपरलिंक insert करवाने की Shortcut key क्या है?

(A) Alt+K

(B) Ctrl+K

(C) Ctrl+H

(D) Ctrl+M

Ans - (B) Ctrl+K

78. Word warp का क्या अर्थ है ?

(A) शब्दों के बीच स्पेस रखना

(B) शब्दों को दांये मार्जिन से सीधा करता

(C) टेक्स्ट का स्वत: अगली लाइन में पहुचना

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans - (C) टेक्स्ट का स्वत: अगली लाइन में पहुचना

79. Cut, Copy, तथा Paste की क्रमश: Short Cut key क्या है ?

(A) Ctrl+X, Ctrl+C, Ctrl+V

(B) Ctrl+X, Ctrl+L, Shift+C

(C) Ctrl+X, Alt+L, Ctrl+C

(D) Alt+X, Alt+C, Alt+V

Ans - (A) Ctrl+X, Ctrl+C, Ctrl+V

80. जब कोई यूजर.......पर माउस ले जाता है तो वह हैण्ड के आकार का हो जाता है

(A) Hyperlink

(B) Book Mark

(C) Cross Reference

(D) Drop cap

Ans - (A) Hyperlink

81. फूट्नोट्स और एंड नोट्स का उपयोग......के लिए किया जाता है

(A) रिफ्रेंस

(B) सूचना

(C) पॉइंट

(D) लिस्ट

Ans - (A) रिफ्रेंस

82. अपने टेक्स्ट में इंडेट देने के लिए आप ‘.......’ टैब पर ‘पैराग्राफ’ ग्रुप में ‘डिक्रिज’ इंडेंट और ‘इनक्रीज इंडेंट’ का उपयोग कर सकते है

(A) इन्जर्ट

(B) होम

(C) पेज लेआउट

(D) डेटा

Ans- (B) होम

83. एक फाइल जिसमे पूर्वनिर्धारित सेटिंग का उपयोग जनरल डॉक्यूमेंट को बनाने में किया जाता है,......कहलाती है ?

(A) Pattern

(B) Modul

(C) टेम्पलेट

(D) ब्लूप्रिंट

Ans - (C) टेम्पलेट

84. Insertion point को डॉक्यूमेंट के स्टार्टिंग में लाने के लिए कौन सी key का प्रयोग किया जाता है?

(A) Ctrl+P

(B) Ctrl+Home

(C) Ctrl+M

(D) Ctrl+V

Ans - (B) Ctrl+Home

Ms Word ImportantQuestions and Answers

प्र.1. कौन सी फाइल वर्ड प्रोसेसिंग प्रोग्राम द्वारा बनायी जाती है

(1) डाटा बेस फाइल

( 2 ) स्टोरेज

(3) वर्ड फाइल

(4) डाक्युमेंट फाइल

(5) इनमें से कोई नही

Ans - 4) डाक्युमेंट फाइल

प्र. 2. किसी बनी हुई फाइल को बदलना डाक्यूमेंट कहलाता है।

(1) एडिटिंग

2 ) क्रियेटिंग

(3) मॉडिफाइंग

(4) एड्जेस्टिंग

(5) इनमें से कोई नही

Ans – 1) एडिटिंग

प्र.3. निम्नलिखित में से वर्ड पैड का एक्सटेंशन किससे संबंधित है?

(1) .xls

(2) .doc

(3) .docx

(4) 2 & 3 both

(5) इनमें से कोई नही

Ans - 5) इनमें से कोई नही

प्र. 4. प्रेजेन्टेशन / स्लाइडशो बनाने के लिये कौन सा एप्लीकेशन प्रयुक्त होता है ?

(1) फोटोशॉप

(2) पावरप्वाइंट

(3) आउटलुक

(4) इन्टरनेट एक्सप्लोरर

(5) उपरोक्त सभी

Ans – 2) पावरप्वाइंट

प्र. 5. एक प्रकार का साफ्टवेयर है जो बिलिंग एकाउन्ट के ट्रैक को रखने के लिए उपयोग किया जाता है

(1) वर्ड प्रोसेसिंग

( 2 ) स्प्रेडशीट

(3) इलेक्ट्रॉनिक पब्लिशिंग

(4) वेब अथॉरिटी

(5) इनमें से कोई नहीं

Ans – 2) स्प्रेडशीट

प्र. 6. टेक्स्ट लाइन के प्रारम्भ में जाने के लिए -'की प्रेस करते हैं

(1) होम

(2) एन्टर

(3) पेज अप

(4) Alt

(5) इनमें से कोई नही

Ans - 1) होम

प्र. 7. MS वर्ड में किस कुंजी का प्रयोग पैराग्राफ को इंडेंट करने में प्रयुक्त होता है –

(1) F1

(2) Shift

(3) Tab

(4) Alt

(5) इनमें से कोई नही

Ans - 3) Tab

प्र. 8. एक्सेल वर्कबुक में वर्कशीट को सेलेक्ट करने के लिये क्लिक के साथ कुंजी प्रयुक्त होती है।

(1) Alt

(2) Enter

(3) Ctrl

(4) Shift

(5) इनमें से कोई नही

Ans – 3) Ctrl

प्र. 9. पावरप्वांइट में स्लाइड शो के लिये कुंजी का प्रयोग होता है

(1) F1

(2) F2

(3) F3

(4) F4

(5) F5

Ans – 5) F5

प्र. 10. एमएस वर्ड में नये पैराग्राफ को बनाने के लिये कुंजी का प्रयोग होता है।

(1) Alt

(2) Ctrl

(3) Shift

(4) Tab

(5) इनमें से कोई नही

Ans - 5) इनमें से कोई नही

प्र. 11. फान्ट डायलॉग बाक्स निम्न में से किस बार में उपलब्ध होता है ?

(1) फार्मेटेंगि बार

2) स्टेटस बार

(3) मेनू बार

(4) टाइटिल बार

(5) इनमें से कोई नहीं

Ans - 1) फार्मेटेंगि बार

प्र. 12. इनमें से किस कुंजी का प्रयोग टेक्स्ट को रिप्लेस करने के लिये करते है।

(1) Ctrl + F

(2) Ctrl + G

(3) Ctrl + H +H

(4) Ctrl + V

(5) इनमें से कोई नहीं

Ans - 1) Ctrl + F

प्र. 13. इनमें से किस कुंजी का प्रयोग टेक्स्ट को पेस्ट करने में होता है।

(1) Shift + insert

(2) Ctrl + insert

(3) Shift + delete

(4) Ctrl + delete

(5) इनमें से कोई नहीं

Ans - 3) Shift + insert

प्र. 14. टेक्स्ट और ग्राफिक जिस एरिया में कॉपी किया जाता है, उसे कहते हैं ?

(1) पेस्ट बोर्ड

(2) कॉपी बोर्ड

(3) क्लिप बोर्ड

(4) कटिंग बोर्ड

(5) इनमें से कोई नहीं

Ans - 3) क्लिप बोर्ड

प्र. 15. माइक्रो सॉफ्ट वर्ड किसका उदाहरण है

(1) ऑपरेटिंग सिस्टम

(2) प्रोसेसिंग डिवाइस

(3) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर

(4) इनपुट डिवाइस

( 5 ) इनमें से कोई नहीं

Ans -3) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर

प्र. 16. इनमें से किसमें कमाण्ड होता है?

(1) पॉइंटर

(2) मेनू

(3) आइकॉन

(4) बटन

(5) इनमें से कोई नहीं

Ans – 2) मेनू

प्र. 17. वह सॉफ्टवेयर जिसमें पंक्ति व स्तंभ होते हैं उसे -कहते हैं।

(1) डाटा बेस

(2) ड्राइंग

(3) स्प्रेड शीट

(4) वर्ड प्रोसेसिंग

(5) इनमें से कोई नहीं

Ans - 3) स्प्रेड शीट

प्र.18. निम्नलिखित में से कौन सा मेन्यू बार का आईटम नहीं है ?

(1) रूट

(2) टूल

(3) डाटा

(4) विंडो

(5) इनमें से कोई नहीं

Ans – 1) रूट

प्र. 19. रिप्लेस कमाण्ड निम्न में से किस मेन्यू में होता

(1) फाइल मेन्यू

(2) व्यू मेन्यू

(3) एडिट मेन्यू

(4) फारमेट मेन्यू

(5) इनमें से कोई नहीं

Ans - 3) एडिट मेन्यू

प्र. 20. डाक्यूमेंट कहाँ तक जूम हो सकता है ?

(1) 100%

(2) 150%

(3) 200%

(4) 500%

(5) इनमें से कोई नहीं

Ans - 4) 500%

More Post:-

यदि आपको MS वर्ड प्रश्न और उत्तर के बारे में कुछ संदेह है, तो आप मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। अभ्यास के लिए और अधिक प्रश्न और उत्तर पढ़ने के लिए, अगले पेज पर जाएँ।

Keyword :

ms word questions and answers in hindi
ms word true false questions and answers
winword question and answer
linkedin ms word quiz answers 2022
एमएस वर्ड में फाइल क्या कहलाती है
basic questions of ms word
ms word shortcut keys questions and answers
microsoft word 200
ms word practice questions
ms word question and answer in hindi

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)